राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर बिश्नोई समाज को व्यापार, उद्योग, स्वरोज़गार, स्टार्टअप और वैश्विक अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से बिश्नोई ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो 2026 के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को बिश्नोई धर्मशाला, रातानाडा, जोधपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:15 बजे होगा।
आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम बिश्नोई समाज के आर्थिक और व्यावसायिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। इस अवसर पर बिश्नोई ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो की गोष्ठी/बिज़नेस समिट, आधिकारिक कार्यालय का उद्घाटन, वेबसाइट लॉन्च तथा एक्सपो 2026 के मुख्य आयोजन की तिथि की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
कार्यक्रम में बिश्नोई परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रतीक संत-महापुरुषों का पावन सान्निध्य रहेगा, जो समाज को नैतिक मूल्यों के साथ आर्थिक प्रगति का मार्गदर्शन देंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उद्योग, युवा एवं कौशल विकास मंत्री श्री के. के. बिश्नोई होंगे। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम को नीति, युवा-शक्ति और उद्यमिता से जोड़ने में विशेष बल मिलेगा।
कार्यक्रम में देशभर से आए वरिष्ठ उद्योगपति, स्थापित व्यवसायी, युवा उद्यमी, स्टार्टअप संस्थापक एवं विशेषज्ञ भाग लेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा व्यापार, स्टार्टअप, फाइनेंस, मार्केटिंग और स्किल-डेवलपमेंट पर व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उद्यमी श्री सोहनलाल लोहमरोड़ करेंगे।
आयोजकों ने बताया कि बिश्नोई ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो 2026 केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को आत्मनिर्भर बनाने, युवाओं को रोजगार व स्वरोज़गार से जोड़ने, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर बिश्नोई समाज की पहचान स्थापित करने का एक दीर्घकालिक अभियान है।
इस कार्यक्रम का आयोजन बिश्नोई ग्लोबल काउंसिल एवं समस्त बिश्नोई समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजकों ने समाज के सभी प्रबुद्धजनों, व्यापारियों, उद्यमियों, युवाओं और मातृशक्ति से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें