बिश्नोई ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो 2026 : कार्यालय उद्घाटन, वेबसाइट लॉन्च एवं बिज़नेस समिट का भव्य आयोजन

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर बिश्नोई समाज को व्यापार, उद्योग, उद्यमिता, स्वरोजगार एवं वैश्विक नेटवर्क से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित बिश्नोई ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो 2026 के अंतर्गत गोष्ठी, बिज़नेस समिट, कार्यालय उद्घाटन एवं आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च का कार्यक्रम 21 दिसंबर 2025, रविवार को बिश्नोई धर्मशाला, रातानाडा, जोधपुर में  सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, गुरु वंदना एवं मंगलाचरण के साथ किया गया। इस अवसर पर अनेक साधु-संतों एवं विद्वान आचार्यों का सान्निध्य प्राप्त हुआ। युवा उद्यमी रमेश बाबल ने बताया कि साधु-संतों ने अपने आशीर्वचन में गुरु जंभेश्वर भगवान की शिक्षाओं का स्मरण कराते हुए समाज को पर्यावरण  संरक्षण के साथ उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही।

कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के उद्योग, युवा एवं कौशल विकास मंत्री मुख्य अतिथि के. के. विश्नोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिश्नोई समाज की पहचान त्याग और बलिदान  के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जाना जाता है। अब समाज को आधुनिक समय की मांग के अनुसार व्यापार, उद्योग एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में भी सशक्त भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि “यदि बिश्नोई समाज संगठित होकर उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़े, तो यह समाज आने वाले वर्षों में देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक सशक्त आर्थिक शक्ति के रूप में उभर सकता है।”
कार्यक्रम में वरिष्ठ उद्यमी सोहनलाल लोहमरोड़ , इंजी आर के बिश्नोई, देवेंद्र बूड़ीया, ए डी एम ओमप्रकाश मांजू , स्वामी रामाचार्य , श्री महंत शिवदास, पारस राव,अमरचंद दिलोइया, ओपी डऊकिया,सुखराम बोला, पूजा बिश्नोई, अंकिता बिश्नोई , महीपाल जाणी, राजीव बांगड़वा, ऐडवोकेट श्रवण खिलेरी , हीरालाल खिलेरी सहित  उद्योग के क्षेत्र के अनेक विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए। अतिथियों का स्वागत करते हुए युवा उद्यमी रमेश बाबल ने  कार्यकम की प्रस्तावना प्रस्तुत की। धन्यवाद सरपंच पूर्व पप्पूराम भादू ने, भामाशाहों का स्वागत राजूराम कांवा ने एवं ब्रांड एम्बेसडर की घोषणा रामनिवास धोरु की।मंच संचालन डॉ चंद्रभान बिश्नोई ने किया।
यह कार्यकम पॉलीथिन मुक्त रहा जिसमें पर्यावरण विद खमुराम बिश्नोई और उनकी टीम ने सेवाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान बिश्नोई ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो 2026 के मुख्य आयोजन की तिथि की आधिकारिक घोषणा की गई, यह कार्यक्रम 20, 21, एवं 22 मार्च 2026 को होगा, जिससे समाज में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। साथ ही समाज के व्यापारिक, औद्योगिक एवं उद्यमशील नेटवर्क को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से विकसित की गई आधिकारिक वेबसाइट का भी विधिवत शुभारंभ किया गया। इस वेबसाइट के माध्यम से समाज के युवाओं, उद्यमियों, स्टार्टअप्स एवं निवेशकों को आपस में जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

गोष्ठी एवं बिज़नेस समिट के दौरान वरिष्ठ उद्यमियों, युवा उद्यमियों एवं स्टार्टअप प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने रोजगार सृजन, स्वरोजगार, निवेश, नवाचार, डिजिटल प्लेटफॉर्म, स्किल डेवलपमेंट एवं वैश्विक अवसरों जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस संवाद के माध्यम से समाज के युवाओं को केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रेरित किया गया। 

कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट किया गया कि बिश्नोई ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो केवल एक आयोजन या कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह समाज के आर्थिक, सामाजिक एवं वैश्विक उत्थान के लिए एक दीर्घकालिक और निरंतर चलने वाला अभियान है। इसके अंतर्गत भविष्य में देश-विदेश में विभिन्न बैठकें, संवाद कार्यक्रम, उद्योग-स्टार्टअप सम्मेलन, निवेशक संवाद एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजस्थान , हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, पूना, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटका उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों एवं दुबई, आयरलैंड आदि देशों से भी समाजबंधु, बुद्धिजीवी, व्यापारी, उद्योगपति, युवा एवं मातृशक्ति की सहभागिता रही। उपस्थित समाजबंधुओं ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे बिश्नोई समाज के लिए एक ऐतिहासिक, दूरदर्शी एवं समय की आवश्यकता के अनुरूप पहल बताया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजक मंडल की ओर से सभी साधु-संतों, माननीय अतिथिगणों, वक्ताओं, मार्गदर्शकों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं एवं दूर-दराज से पधारे समाजबंधुओं का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। साथ ही यह विश्वास व्यक्त किया गया कि बिश्नोई ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो 2026 समाज को संगठित, आत्मनिर्भर एवं वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Post a Comment

और नया पुराने