जोधपुर के कैलाश बिश्नोई साऊ (सरपंच)कर सकते हैं पार्टी में बड़ा बदलाव

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर सोशल मीडिया गतिविधियों से मिले संकेत, आरएलपी की ओर बढ़ते कदम? जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र से युवा नेता और सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बिश्नोई साहू को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।

बिश्नोई समाचार टीम ने जब उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर डाली, तो पिछले कई दिनों से उनके राजनीतिक रुख में संभावित बदलाव के साफ संकेत दिखाई दिए हैं।

कैलाश बिश्नोई वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार वे अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
पिछले 15 दिनों के भीतर कैलाश बिश्नोई की आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से 2 से 3 बार मुलाकात हो चुकी है। ये मुलाकातें अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान जोधपुर और ओसियां लोहावट क्षेत्र में हुई हैं।
तस्वीर नम्बर 1  तस्वीर में कैलाश व लौहावट पूर्व प्रधान भागीरथ बैनिवाल व हनुमान बैनिवाल नजर आ रहे है।
तस्वीर नम्बर 2 हनुमान बैनिवाल के साथ कैलाश नजर आ रहे है बिलाङा में एक शादी समारोह में 

तस्वीर नम्बर 3 फलोदी क्षेत्र में विवाह कार्यक्रम के दौरान कैलाश बिश्नोई व हनुमान बैनिवाल नजर आ रहे हैं 


इतना ही नहीं, आज कैलाश बिश्नोई साहू ने अपनी सोशल मीडिया पर लाइव आकर कुछ ऐसे संकेत दिए, जिनसे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं और तेज हो गई हैं। उनके शब्दों और भाव-भंगिमा से यह साफ झलकता है कि आने वाले समय में वे कोई बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकते हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कैलाश बिश्नोई साहू वाकई भाजपा से दूरी बनाकर आरएलपी का दामन थामते हैं या यह केवल राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है। बिश्नोई समाचार इस पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Post a Comment

और नया पुराने