चितलवाना सरपंच प्रतिनिधि जगदीश गोदारा को मिला “शख्सियत एक सम्मान”

राजस्थान बिश्नोई समाचार सांचौर/जालोर राजस्थान पत्रिका द्वारा आयोजित “शख्सियत एक सम्मान” समारोह में चितलवाना ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एवं चितलवाना सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश गोदारा को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, सांचौर विधायक जीवाराम, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित तथा पत्रिका के चीफ ब्यूरो महेंद्र सोलंकी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मंच से क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

जगदीश गोदारा को ग्राम पंचायत क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों—जैसे स्वच्छता अभियान चलाना, सरकारी रास्तों की सफाई व मरम्मत, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू करना, यात्री प्रतीक्षालय, सुलभ शौचालय, प्याऊ, सेल्फी प्वाइंट और भव्य लाइब्रेरी का निर्माण करवाना—के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद चौधरी, नरेश सेठ, श्रवण सिंह राव, हिंदुसिंह दुठवा, हरीश सिलु, अमराराम माली, बिरबल बिश्नोई सहित जिलेभर से अनेक गणमान्य लोग, प्रतिभाएं एवं राजस्थान पत्रिका की टीम मौजूद रही।

Post a Comment

और नया पुराने