श्रीगंगानगर की बेटी ऐश्ले बिश्नोई बनीं ‘मिस टीन आइकन इंडिया’

राजस्थान बिश्नोई समाचार श्रीगंगानगर की बिश्नोई समाज की प्रतिभावान बेटी ऐश्ले बिश्नोई ने नोएडा में आयोजित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सौंदर्य एवं प्रतिभा प्रतियोगिता में ‘मिस टीन आइकन इंडिया’ का खिताब जीतकर जिले और बिश्नोई समाज का नाम रोशन किया है।
ऐश्ले ने अपने बेहतरीन आत्मविश्वास, बहुआयामी प्रतिभा, शानदार रैंप प्रेज़ेन्स और प्रभावशाली व्यक्तित्व से निर्णायकों को खासा प्रभावित किया। देशभर से आई सैकड़ों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह गौरवशाली उपलब्धि हासिल की।
इस बड़ी सफलता के साथ ही ऐश्ले ने जनवरी में आयोजित होने वाली ‘जूनियर मिस इंडिया’ प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। उनकी यह उपलब्धि न केवल युवाओं बल्कि विशेष रूप से किशोरियों के लिए एक मजबूत प्रेरणा बनकर सामने आई है।
बिश्नोई समाचार परिवार की ओर से ऐश्ले बिश्नोई को इस शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ।

Post a Comment

और नया पुराने