हिरण शिकार मामला सलमान के 1 दिन रहे वकील ने मांगी विश्नोई समाज से माफी बङी खबर

मेरे बड़े भाइयो और मेरे आदर्श सभी बुजुर्गो

मै हस्तीमल सारस्वत वकील साहब के आफिस में कार्य करता हु। में पिछले 20 वर्षों से उनके आफिस में हु मगर आज तक शायद ही किसी ने मेरा नाम इस केस में आते हुए देखा होगा। मै सलमान का केस नही लड़ रहा हु सलमान की पैरवी हस्तीमल जी ही कर रहे हैं। मै तो उनके आफिस के दूसरे कार्य करता हु मगर इस केस में नही आता। अभी कोरोना की बीमारी चल रही है और हस्तीमल जी उम्र में ज्यादा होने से कोर्ट में नही आ सकते थे इस कारण तारीख आगे देने का निवेदन मुझे करना पड़ा। जिसकी न्यूज़ किसी पेपर ने दे दी। मेरा इरादा समाज के किसी भी व्यक्ति को दुख देना कभी नही रहा है।मै सदैव समाज के साथ ही था और आज भी हु। फिर भी मेरे कारण अगर समाज के किसी व्यक्ति को कोई दुख पहुँचा है तो मै शम्मा चाहता हु। आगे से इस केस मे मै नही आऊंगा।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जितेंद्र बिश्नोई अधिवक्ता

यह वकील जितेंद्र बिश्नोई है जो विश्नोई समाज से आते  है 

Post a Comment

और नया पुराने