हरियाणा बिश्नोई समाचार फतेहाबाद, हरियाणा: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव फुल के रहने वाले संदीप बिश्नोई ने इंडो-नेपाल यूथ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल में हुआ था, जहां संदीप ने 67 किलोग्राम भार वर्ग की बेंच प्रेस स्पर्धा में 125 किलोग्राम का भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।
संदीप बिश्नोई ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच और माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि यह पदक उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।
युवाओं के लिए प्रेरणा: खेल को चुनें, नशे से दूर रहें
संदीप की यह उपलब्धि युवाओं को एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है कि वे अपनी ऊर्जा और समय सकारात्मक चीजों जैसे खेलों और शिक्षा में लगाएं। नशे (ड्रग्स) से दूर रहकर, एक अनुशासित जीवनशैली अपनाकर और खेल में मन लगाकर हर युवा संदीप की तरह सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकता है। खेल न केवल शारीरिक मजबूती देते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता भी प्रदान करते हैं, जो किसी भी नशे की लत से कहीं बेहतर है।
इस जीत के बाद संदीप का लक्ष्य अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। संदीप की इस उपलब्धि से उनके गांव और पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें