दिल्ली बिश्नोई समाचार जोधपुर राजस्थान के जोधपुर ज़िले के लोहावट क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कैलाश मांजू बिश्नोई ने पूरे बिश्नोई समाज और राजस्थान का नाम रोशन किया है। उनकी प्रसिद्ध पुस्तक ‘यूपीएससी वाला लव’, जिसे मंजुल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है, को ‘दैनिक जागरण कृति सम्मान – हिंदी बेस्टसेलर (कथा श्रेणी)’ से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान नई दिल्ली के मेरिडियन होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप कैलाश मांजू को ₹50,000 की पुरस्कार राशि भी दी गई।
‘यूपीएससी वाला लव’ एक प्रेरणादायी उपन्यास है जो प्रेम, संघर्ष और सपनों की कहानी कहता है। यह पुस्तक वर्ष 2024 की प्रत्येक तिमाही में घोषित दैनिक जागरण हिंदी बेस्टसेलर सूची में कथा श्रेणी में सर्वोच्च स्थान पर रही।
कैलाश मांजू ने यह पुस्तक दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान अपने जीवन के अनुभवों को काल्पनिक रूप में प्रस्तुत करते हुए लिखी है। उनकी यह उपलब्धि न केवल लोहावट और जोधपुर, बल्कि पूरे बिश्नोई समाज के लिए गर्व का विषय है।
एक टिप्पणी भेजें