बिश्नोई संत गणेशदास की पीएम मोदी से मुलाकात, खेजड़ी कानून पर हुई अहम चर्चा सोमनाथ में
गुजरात सोमनाथ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिश्नोई समाज के संत श्री गणेशदास जी महाराज (जूनागढ़) ने भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की।
कार्यक्रम के दौरान जब संतों का परिचय दिया जा रहा था, तब संत श्री गणेशदास जी महाराज का परिचय “बिश्नोई संत” के रूप में कराया गया। इस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी क्षणभर रुके और उन्होंने कहा—“पर्यावरण के रक्षक।” प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर संत श्री गणेशदास जी महाराज ने विनम्रतापूर्वक उत्तर देते हुए कहा—“मान्यवर, हम तो पर्यावरण की रक्षा के लिए धरने पर बैठे हैं।”
इस अवसर पर संत श्री गणेशदास जी ने बिश्नोई समाज द्वारा लंबे समय से राजस्थान में किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के संघर्ष तथा विशेष रूप से खेजड़ी वृक्ष संरक्षण कानून के विषय में प्रधानमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस विषय पर सकारात्मक रुख व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार से इस संबंध में बातचीत हो चुकी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश को ऊर्जा भी मिले और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे, इसके लिए मध्यस्थता के माध्यम से संतुलित समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अंत में संतों के आशीर्वाद को राष्ट्रहित में मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि संतों का आशीर्वाद सदैव बना रहे।
एक टिप्पणी भेजें