राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर खेजड़ली - खेजड़ली राष्ट्रीय शहीदी मेले के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी जी की घोषणा के अनुसार कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय का कौशल विकास रथ आज खेजड़ली धाम पहुँचा। रथ के आगमन पर पूर्व विधायक एवं खेजड़ली संस्थान के अध्यक्ष मलखान सिंह बिश्नोई सहित क्षेत्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस कौशल विकास रथ का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक करना और उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई ने बताया कि यह रथ सरकार की महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से ग्रामीण अंचल के युवक-युवतियाँ और महिलाएँ अपने हुनर को निखार सकेंगी। उन्होंने कहा—
"मैं सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लें और इस योजना का लाभ उठाएँ। युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहित करें ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें।"
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव आएगा और बेरोजगारों को नए अवसर मिलेंगे।
एक टिप्पणी भेजें