हरियाणा बिश्नोई समाचार आदमपुर, 22 सितंबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का 58वां जन्मदिन आदमपुर मंडी में समर्थकों ने “जनहित दिवस” के रूप में धूमधाम से मनाया। मंडी में उमड़ा जनसमूह इतना विशाल था कि जन्मदिन समारोह अपने आप ही रैली का रूप ले बैठा।
इस मौके पर भावुक हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि “बिना किसी पद के भी जनता का यह स्नेह मेरे लिए सबसे बड़ी ताक़त है। हम प्रदेशभर में दौरा जारी रखेंगे और जल्द ही ऐतिहासिक प्रदेश स्तरीय रैली करेंगे, जो अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भव्य बिश्नोई ने पिता को संघर्ष और ईमानदारी की मिसाल बताते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों और धोखे के बावजूद उनका जनहित के लिए संघर्ष सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए भजन ग्लोबल इम्पैक्ट फाउंडेशन की ओर से सहयोग का भी आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक दुड़ाराम ने कुलदीप बिश्नोई को जनहित के लिए संघर्षरत विरला राजनेता बताया, वहीं विधायक रणधीर पनिहार ने उन्हें दोस्ती और ईमानदारी की मिसाल कहा। ढोल-नगाड़ों और नृत्य के बीच समर्थकों ने फूलमालाओं और केक काटकर अपने नेता का जन्मदिन मनाया।
एक टिप्पणी भेजें