राजस्थान बिश्नोई हमाचार जोधपुर सत्यनारायण सोढा आऊ क्षेत्र के नोखङा पातावत गांव मे एक हिरण के बच्चे को माता से बिछुङ जाने के कारण वह तङप तङप घायल हो गया । सुचना मिलने पर अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोढा जैसला जिला सचिव ओमप्रकाश गोदारा भोजासर आऊ तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण मैहला वन्य जीव प्रेमी राजेश सारण जितेन्द्र डारा मागीलाल सारण ओमप्रकाश डारा सुरेश कङवासरा सहित मोके पंहूचकर प्राथमिक उपचार किया व छोटे हिरण के बच्चो को शहीद शैतान सिह गोशाला हिरण सरंक्षण भवन भोजासर को सुपुर्द किया ।
एक टिप्पणी भेजें