राजस्थान बिश्नोई समाचार संवाददाता मांगीलाल जाणी
सत्संगक का एक ही क्षण जीवन को ईश्वर से जोड़कर मानव जीवन को सार्थक कर देता है - कथा के पांचवे दिन स्वामी ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संतसंग से ही जीवन सन्मार्ग की ओर प्रेरित होता है सत्संग का एक क्षण ही जीवन को ईश्वर से जोड़ कर मानव जन्म को सार्थक कर देता है। वहीं उन्होंने कहा कि सत्संग को इसलिए महान नहीं कहना चाहिए कि बहुत अच्छी तामझाम रही, बहुत ज्यादा लोग उपस्थित हुए, बहुत सुंदर कथा वाचक था बल्कि सत्संग को इसलिए महत्व देना चाहिए कि हम उससे अपने जीवन को सुधार सकें, अपने जीवन में सत्संग की बातों को उतार सकें।
रविवार शाम को रात्री जागरण - डेडवा में आयोजित कथा के छठे दिन रविवार शाम को जम्भेश्वर भगवान के नाम रात्री जागरण का आयोजन होगा। वहीं जागरण में स्वामी सच्चिदांनदजी महाराज व सुजीत लटियाल द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें