जम्भेश्वर भगवान कि विशाल भव्य जागरण आज शाम को सीधा प्रसारण दिशा टीवी पर

राजस्थान बिश्नोई समाचार शंकर गोदारा साचौर मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में बिश्नोई समाज के युवा विद्वान कथा वाचक आचार्य स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज लालासर साथरी के श्रीमुख से चल रही दिव्य जम्भसार कथा में विशाल भव्य जागरण का सीधा प्रसारण आज रात्रि को 10:20 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक दिशा टीवी पर। गायक कलाकार बिश्नोई समाज के कोहिनूर भजन व साखी सम्राट आचार्य स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज लालासर साथरी धाम बीकानेर। बिश्नोई समाज के युवा बॉलीवुड कलाकार सुजीत लटियाल। भव्य जागरण श्री जम्भेश्वर साथरी डेडावा सांचौर जिला जालोर राजस्थान।

Post a Comment

और नया पुराने