राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर जिले के गुड़ा बिश्नोइयान गांव के रहने वाले 12 वर्षीय लेग स्पिनर कुलदीप बिश्नोई का चयन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की अंडर-14 टीम में हुआ है। कुलदीप अब इंदौर में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी (Raj Singh Dungarpur Trophy) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्पार्टन एकेडमी के कोच और प्रदर्शन का कमाल:
कुलदीप स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी (Spartan Cricket Academy) में कोच प्रद्युम्न सिंह जी (Pradyuman Singh) और शाहरुख पठान (Shahrukh Pathan) के मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं। अपने कोचों की मेहनत और अपनी लगन से कुलदीप ने हाल ही में जोधपुर की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में 18 विकेट चटकाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
बहन और मामा से मिली फिटनेस की प्रेरणा:
कुलदीप बिश्नोई, विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा स्पॉन्सर्ड मशहूर एथलीट पूजा बिश्नोई के छोटे भाई हैं। पूजा की तरह कुलदीप भी अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। उनके मामा और फिटनेस कोच श्रवण बुड़िया की कड़ी ट्रेनिंग की बदौलत महज 12 साल की उम्र में उनके 8 पैक एब्स (8 Pack Abs) हैं, जो क्रिकेट के मैदान में उनकी फुर्ती का राज है।
रवि बिश्नोई जैसा बॉलिंग एक्शन:
कुलदीप का बॉलिंग एक्शन टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई से काफी मिलता-जुलता है। रवि बिश्नोई भी समय-समय पर कुलदीप को लेग स्पिन के टिप्स देते हैं और अभ्यास में मदद करते हैं।
राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार, कुलदीप 20 जनवरी को इंदौर में टीम को रिपोर्ट करेंगे। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के कोचों और परिजनों ने कुलदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें