जयपुर में बिश्नोई प्रीमियर लीग डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 12 फ़रवरी 2026 तक

राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर विश्नोई छात्र संघ जयपुर के तत्वावधान में बिश्नोई प्रीमियर लीग (BPL) डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 10 फ़रवरी से 12 फ़रवरी 2026 तक जयपुर में किया जाएगा।

टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में बिश्नोई समाज के नव-चयनित प्रशासनिक अधिकारी एवं बिश्नोई खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं फाइनल मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई, अन्य बिश्नोई खिलाड़ी तथा प्रमुख राजनेताओं की उपस्थिति भी रहेगी।

बिश्नोई समाचार को जानकारी देते हुए कल्पेश खिलेरी ने बताया कि यह एक ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जो नॉक-आउट पद्धति से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के तीनों दिन खिलाड़ियों एवं दर्शकों के लिए उत्तम भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित बिश्नोई समाज के सभी भाई-बंधुओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति ने बिश्नोई समाज के सभी गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं से टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।
निवेदक:
बिश्नोई छात्र संघ आयोजन समिति
बिश्नोई समाज, जयपुर

Post a Comment

और नया पुराने