राजस्थान बिश्नोई समाचार मुकाम अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम द्वारा समाजहित में खरीदी गई बागड़ी भूमि (रोही निम्बड़ियासर) पर आज सीमा-निर्धारण (बाउंड्री) निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। यह भूमि भविष्य में समाज के बड़े आयोजनों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विस्तार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बिश्नोई समाचार को मिली जानकारी के अनुसार इस भूमि का उपयोग आगामी समय में मेला परिसर, श्रद्धालुओं की सुविधाओं, हेलीपैड, पार्किंग, खेल मैदान समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जाएगा। समाज के विकास को समर्पित इस पहल को ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है।
कार्यक्रम में मौजूद बिहारीलाल बिश्नोई (पूर्व विधायक नोखा एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष) ने शिलान्यास किया देवेंद्र बिश्नोई अध्यक्ष महासभा,
विशिष्ट अतिथि रूपाराम कालीराणा (महासचिव, बिश्नोई महासभा), विनोद धारणियां (प्रधान, अखिल भारतीय जाम्भेश्वर सेवकदल), धापु देवी बिश्नोई (उपप्रधान, पंचायत समिति नोखा), रामसरूप धारणियां (कोषाध्यक्ष, महासभा), बनवारी लाल डेलू (अध्यक्ष, सेवा संस्थान बिश्नोई धर्मशाला नोखा), कुन्ती देवी मेघवाल (सरपंच, ग्राम पंचायत मुकाम),
समाज के विकास की दिशा में मजबूत कदम
अधिकारियों ने बताया कि बाउंड्री निर्माण का यह कार्य मुकाम तीर्थ के विकसित स्वरूप का पहला चरण है, जिससे भविष्य में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। साथ ही मेला आयोजन और जनकल्याणकारी परियोजनाओं के लिए यह भूमि बड़ी भूमिका निभाएगी।
एक टिप्पणी भेजें