राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर बिश्नोई समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समराथल फाउंडेशन ने शहर के हृदयस्थल रातानाडा बिश्नोई धर्मशाला परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एयर-कंडीशंड लाइब्रेरी की शुरुआत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धेय शिवदास जी महाराज, अध्यक्ष – जम्भेश्वर भगवान परमार्थ न्यास ट्रस्ट के सान्निध्य में यज्ञ और हवन से हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जसवंत सिंह बिश्नोई (अध्यक्ष, जीव-जंतु कल्याण बोर्ड एवं पूर्व मंत्री-सांसद), डॉ. पपुराम डारा (अध्यक्ष, गुरु जम्भेश्वर सेवा संस्थान एम्स), ओ.पी. धायल (अध्यक्ष, बेटी संस्थान) और धर्मेंद्र बेनीवाल (अध्यक्ष, अमृता देवी बिश्नोई पर्यावरण संस्थान) मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने समराथल फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि संस्था को समाज के लोग तन, मन, धन से सहयोग करें ताकि समराथल सदन आने वाले समय में शिक्षा का मील का पत्थर साबित हो सके।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. पपुराम डारा ने रातानाडा क्षेत्र में एक और नई लाइब्रेरी स्थापित करने हेतु दो हॉल उपलब्ध कराने की घोषणा की।
नई लाइब्रेरी में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था की गई है। साथ ही समराथल प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग ले चुके विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
फाउंडेशन पहले से कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में एक लाइब्रेरी संचालित कर रहा है और बासनी बेंदा (सोजत रोड) स्थित छह बीघा परिसर में अत्याधुनिक शैक्षणिक केंद्र विकसित कर रहा है। संस्था वर्ष 2017 से अब तक 150 से अधिक विद्यार्थियों को NEET, IIT, Civil Services और CLAT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग दे चुकी है।
कार्यक्रम में योगा एक्सपर्ट परिणीति बिश्नोई और इंडिया गॉट टैलेंट फेम रमेश गोदारा ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। परिणीति ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, योग और शुद्ध आहार का संदेश दिया, वहीं रमेश गोदारा ने मेहनत और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया।
कार्यक्रम में श्री मांगीलाल ज्याणी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), पप्पूराम भादू (सचिव, परमार्थ ट्रस्ट), ओमप्रकाश मांजू (अध्यक्ष, समराथल फाउंडेशन), सुखराम बिश्नोई, अरविंद कड़वासरा, डॉ. तेजपाल बिश्नोई, पूर्व सरपंच सागर बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में भामाशाह, कार्यकारिणी सदस्य, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें