खेजड़ी सहित हरे वृक्षों की कटाई पर बनेगा सख्त कानून मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट सत्र में विधेयक लाने का दिया आश्वासन

राजस्थान बिश्नोई समाचार पिछले 1–2 वर्षों से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों में हरे वृक्षों, विशेषकर खेजड़ी वृक्ष की अंधाधुंध कटाई को लेकर पर्यावरण प्रेमियों, संत समाज एवं सर्व समाज द्वारा गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है। तथा 2 फरवरी 2026 को बीकानेर में विशाल धरना प्रदर्शन होगा 36 कॉम का समर्थन मिल रहा है। 


इसी क्रम में गत वर्ष अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में संत समाज एवं पर्यावरण प्रेमियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से इस गंभीर विषय पर विस्तृत चर्चा की थी। आज़ादी के बाद यह पहला अवसर था जब किसी सरकार अथवा मुख्यमंत्री ने इस अत्यंत संवेदनशील विषय को इतनी गंभीरता से सुना और समझा। उस दौरान मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्पष्ट आश्वासन दिया था कि खेजड़ी सहित हरे वृक्षों की कटाई पर प्रभावी रोकथाम के लिए आगामी विधानसभा सत्र में सख्त कानून लाया जाएगा।


आज इसी विषय को लेकर राज्य मंत्री श्री के.के. बिश्नोई, विधायक श्री पब्बाराम बिश्नोई, पूर्व सांसद एवं जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह तथा पूर्व विधायक श्री बिहारी लाल बिश्नोई (नोखा) ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से पुनः विस्तृत चर्चा की।
पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने बिश्नोई समाचार को बताया कि मुख्यमंत्री जी ने अपने पूर्व आश्वासन के अनुरूप जानकारी दी है कि उन्होंने विधि मंत्री श्री जोगाराम पटेल एवं प्रधान सचिव श्री अखिल अरोड़ा को निर्देश दे रखे हैं कि देश के विभिन्न राज्यों में लागू ऐसे कानूनों का गहन अध्ययन कर एक सख्त एवं प्रभावी विधेयक का प्रारूप तैयार किया जाए। यह विधेयक आगामी कैबिनेट बैठक में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा तथा इसी बजट सत्र में विधानसभा में लाकर व्यापक चर्चा के बाद पारित कराया जाएगा।
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विधि मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने भी मीडिया को जानकारी दी कि खेजड़ी वृक्ष की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार इसी बजट सत्र में विधेयक लेकर आएगी।
इस निर्णय से पर्यावरण प्रेमियों, संत समाज एवं आमजन की भावनाओं का सम्मान होगा और प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को एक सशक्त कानूनी आधार प्राप्त होगा।

Post a Comment

और नया पुराने