JNU में पहली बार मारवाड़ के बेटे विकास बिश्नोई अध्यक्ष पद के दावेदार NSUI से — बिश्नोई समाज के लिए गौरव का क्षण

नई दिल्ली बिश्नोई समाचार देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रसंघ चुनाव में इस बार इतिहास रचा गया है। पहली बार मारवाड़ के फतेहसागर (लोहावट) निवासी, बिश्नोई खिचड़ परिवार से संबंध रखने वाले श्री विकास बिश्नोई को NSUI ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है।

विकास बिश्नोई श्री ओमप्रकाश बिश्नोई के सुपुत्र हैं। उनका परिवार शिक्षण कार्य से जुड़ा है — माता-पिता दोनों शिक्षक हैं, जिन्होंने उन्हें संस्कार, अनुशासन और शिक्षा के मूल्यों से ओत-प्रोत वातावरण प्रदान किया।

विकास ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और जामिया मिलिया इस्लामिया से परास्नातक की उपाधि प्राप्त की है। वर्ष 2023 में उन्होंने पहले ही प्रयास में NET JRF परीक्षा उत्तीर्ण की और तत्पश्चात JNU में PhD में प्रवेश लिया।

प्रारंभ से ही विकास बिश्नोई एक मेधावी, विवेकशील और दूरदर्शी युवा रहे हैं। उन्होंने हर संस्थान में अपनी नेतृत्व क्षमता, वैचारिक स्पष्टता और सामाजिक दृष्टि का परिचय दिया है।

JNU जैसा विश्वविद्यालय, जहाँ विचार, विमर्श और नीति-निर्माण की नींव रखी जाती है, वहाँ विकास बिश्नोई की यह उपस्थिति नए युग के प्रगतिशील छात्र नेतृत्व की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

यह अवसर न केवल बिश्नोई समाज, बल्कि पूरे राजस्थान और मारवाड़ के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है।

समाज के सभी प्रबुद्धजनों से विनम्र निवेदन है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री विकास बिश्नोई को आर्थिक, वैचारिक, नैतिक एवं रणनीतिक सहयोग प्रदान कर उनके इस मिशन को सफल बनाएं।

Post a Comment

और नया पुराने