दादा-दादी बने मुख्य अतिथि धोरीमन्ना में “मारवाड़ इलेक्ट्रॉनिक” मिनी शोरूम का शुभारंभ

दादा-दादी बने मुख्य अतिथि धोरीमन्ना में “मारवाड़ इलेक्ट्रॉनिक” मिनी शोरूम का शुभारंभ

पोतो ने दादा-दादी को बनाया मुख्य अतिथि, परिवारिक संस्कार बने मिसाल

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना नगर पालिका क्षेत्र में “मारवाड़ इलेक्ट्रॉनिक” नाम से मिनी शोरूम का शुभारंभ किया गया। शोरूम संचालक भजनलाल और प्रभूराम, दोनों भाइयों ने इस अवसर पर अपने दादा-दादी को मुख्य अतिथि बनाकर सम्मान दिया।

उद्घाटन समारोह में दादा-दादी के हाथों से रिबन काटकर शोरूम का उद्घाटन किया गया। दादा राजूराम खिंचङ व दादी सुगणी देवी साऊ ने बताया की जब पोतो ने इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में ही पढाई की है ITI तथा पॉलिटेक्निक पढाई कर रखी है इनकी रूचि इसी क्षेत्र में थी तो हमने भी अपना फर्ज निभाया और इनको सपोर्ट किया। 

शोरूम की ओपनिंग में आए बीजेपी नेता अनिल सेठिया ने कहा की आज कल के बच्चे माता पिता को भी भूल जाते है पर इन्होंने ने दादा दादी को परिवार के बुज़ुर्गों को मंच पर स्थान देकर इन युवाओं ने समाज में एक अनूठा संदेश दिया है। 

किसान परिवार से जुड़े होने के बावजूद दोनों भाइयों ने इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय की ओर कदम बढ़ाते हुए यह साबित किया है कि मेहनत और लगन से नई राह बनाई जा सकती है। इस पहल की पूरे नगर और आसपास के क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

मारवाड़ क्षेत्र में ऐसे कई उदाहरण हैं, जहाँ साधारण परिवार से निकलकर लोग व्यवसाय में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। कौशल्या चौधरी, रूमा देवी जैसे नाम इस प्रेरणा के प्रतीक हैं, और अब भजनलाल व प्रभूराम ने भी अपने प्रयासों से इसमें नया अध्याय जोड़ा है।

Post a Comment

और नया पुराने