खेजड़ी की गीली लकड़ी से भरा ट्रक जब्त – सिणधरी, बाड़मेर

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर जिले के सिणधरी क्षेत्र में राज्य वृक्ष खेजड़ी की अंधाधुंध कटाई लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई में वन विभाग की टीम ने खेजड़ी की गीली लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया।

पर्यावरण प्रेमी भंवरलाल भादू ने बताया कि सिणधरी और आसपास के गांवों में अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है। उन्हें मंगलवार रात्रि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक ट्रक में खेजड़ी की लकड़ी लोड हो रही है। सूचना मिलते ही जम्भेश्वर वाइल्डलाइफ एनवायरनमेंट संस्था के प्रदेशाध्यक्ष पीराराम धायल सहित कई पर्यावरण प्रेमियों ने सतर्क निगरानी शुरू की और मामले की जानकारी वन विभाग को दी।

सूचना के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी श्याम सुंदर, वनपाल जोगाराम, पूनमचंद और बिजली वाघेला की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की। मौके पर ट्रक की तलाशी लेने पर पाया गया कि उसमें ऊपर तिरपाल डालकर नीचे तक गीली खेजड़ी की लकड़ी भरी हुई थी। इसके बाद विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया।

पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि यह लकड़ी रोजाना बालोतरा की औद्योगिक इकाइयों में सप्लाई होती है। यदि समय रहते रात्रि गश्त और सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो राज्य वृक्ष खेजड़ी का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है।

Post a Comment

और नया पुराने