राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर 05 अक्टूबर 2025 सुबह श्री देवेन्द्र जी बूड़िया, प्रधान – अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, सालासर से रवाना होकर मुक्तिधाम मुकाम पहुंचे। समराथल धोरा पर दर्शन कर परम पूजनीय संत-महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर समाज व देश में खुशहाली की कामना की।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय, मुकाम में आयोजित आमसभा में हजारों समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं युवाओं ने भाग लिया।
आमसभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने की, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री बिहारीलाल जी बिश्नोई, तथा पूजनीय संत स्वामी कृष्णानंद जी आचार्य, आचार्य डॉ. गोरधनराम जी शिक्षा शास्त्री, महंत स्वामी छगनप्रकाश जी महाराज, स्वामी रामकिशन जी महाराज का सानिध्य रहा।
एक टिप्पणी भेजें