दिल्ली बिश्नोई समाचार आज बिश्नोई समाज एक नए जोश और एकता के साथ अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के बैनर तले जुड़ रहा है। समाज के हर कोने से लोग बड़ी संख्या में सदस्यता ले रहे हैं — कोई खेत में हो, कोई काम पर, कोई सफर में — सब बस यही कह रहे हैं, “मैं भी महासभा का सदस्य बनूंगा!”
ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण हमारे सामने आया है —
एक सज्जन व्यक्ति, जो रास्ते में बाइक पर थे, उन्होंने वहीं हेलमेट पहने-पहने अपनी सदस्यता प्रक्रिया पूरी की और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के आजीवन सदस्य बन गए।
यह तस्वीर सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि समाज की एकजुटता और समर्पण की मिसाल है। जो फोटो सामने आया उसमें नाम सरवन कुमार सुपुत्र गंगा राम बिश्नोई नेङीनाडी धोरीमन्ना बाङमेर राजस्थान है
हेलमेट लगाए हुए चेहरे पर जो संतोष और गर्व झलक रहा है, वह यही कहता है —
“बिश्नोई होना गर्व की बात है, और महासभा का सदस्य बनना समाज के प्रति कर्तव्य!”
सम्पूर्ण भारत के हर जिले, हर गाँव और हर बिश्नोई परिवार में यह संदेश पहुँच रहा है — अब कोई पीछे नहीं रहेगा, हर कोई महासभा से जुड़ेगा। यह अभियान केवल सदस्यता नहीं, बल्कि बिश्नोई समाज की पहचान, परंपरा और संगठन शक्ति का प्रतीक बनता जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें