पंजाब में बिश्नोई धर्म के 541वें स्थापना दिवस पर राज्य मंत्री के.के.बिश्नोई पहुंचे

पंजाब बिश्नोई समाचार अबोहर (पंजाब) राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री श्री के.के. बिश्नोई आज पंजाब के अबोहर स्थित बिश्नोई मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री श्री बिश्नोई ने जीव रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रेरणादायी सिद्धांतों पर आधारित “बिश्नोई धर्म” के 541वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया तथा 120 शब्द उच्चारण से बना जम्भेश्वर भगवान क पाहाल बनाने में भी मंत्री का योगदान रहा। कलश के ऊपर हाथ रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर महंत स्वामी प्रणवानंद जी (हरिद्वार), स्वामी मनोहर दास जी (मेहराणा धोरा), आचार्य स्वामी गोबिंदशरणानन्द जी तथा आचार्य श्री अखिलेश मुनि जी (हरिद्वार) सहित अनेक संत-महापुरुषों का सानिध्य रहा।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री बिहारी लाल बिश्नोई, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. डॉ. नरसी राम बिश्नोई, बल्लुआना विधायक श्री अमनदीप सिंह, हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, एवं श्री शिवराज जाखड़ सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

राज्य मंत्री श्री बिश्नोई ने कहा कि “जीव दया, पर्यावरण संरक्षण और मानवता की सेवा पर आधारित बिश्नोई समाज के आदर्श सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”

Post a Comment

और नया पुराने