राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर श्री रवि बिश्नोई ने समराथल फाउंडेशन को ₹11,00,000 (ग्यारह लाख रुपये) का योगदान दिया है। यह राशि समराथल सदन में एक आधुनिक सेमिनार हॉल के निर्माण हेतु प्रदान की गई है।
रवि बिश्नोई जो जोधपुर निवासी हैं और स्वर्गीय श्री भंवरलाल जी लोल के पोते तथा श्री मांगीलाल जी लोल के सुपुत्र हैं, रवि ने समाज के जरूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों की सहायता के उद्देश्य से यह योगदान दिया।
समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई जी बिश्नोई समाचार को बताया की उनके इस सहयोग से समराथल फाउंडेशन के “शिक्षा से समृद्धि की ओर” अभियान को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है। फाउंडेशन की ओर से कहा गया है कि “रवि बिश्नोई जैसे युवा प्रेरणास्रोत का सहयोग बिश्नोई समाज के लिए गर्व की बात है। उनके इस अमूल्य सहयोग से अनगिनत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।”
गौरतलब है कि समराथल फाउंडेशन राजस्थान में शिक्षा को समर्पित एक प्रमुख सेवा संस्था है, जो बिश्नोई समाज के ऐसे विद्यार्थियों की मदद करती है जो आर्थिक अभाव के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। संस्था द्वारा इन छात्रों के रहने, पढ़ाई, कॉलेज फीस और कोचिंग फीस की व्यवस्था की जाती है। फाउंडेशन केवल उन्हीं विद्यार्थियों को चयनित करता है जो वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
रवि बिश्नोई का यह योगदान न सिर्फ समाज के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है, बल्कि यह दर्शाता है कि खेल के मैदान से लेकर समाजसेवा तक, वे हर क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।
समराथल फाउंडेशन सोसायटी ने श्री रवि बिश्नोई और उनके परिवार के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया है।
एक टिप्पणी भेजें