अरुणा बिश्नोई ने अंग्रेजी भाषा में Ph.D (English) पूर्ण कर समाज को संदेश दिया शिक्षा ही सब कुछ है

राजस्थान बिश्नोई समाचार श्रीगंगानगर श्री जंभेश्वर भगवान की कृपा से बिश्नोई समाज की होनहार बेटी अरुणा बिश्नोई पुत्री अश्विनी बिश्नोई सहारण निवासी जोड़किया (83 एलएनपी) एवं धर्मपत्नी श्री सोमदत्त बिश्नोई गोदारा (एडवोकेट, 3 एफडीएम, श्रीगंगानगर) ने अपनी मेहनत, लगन और निरंतर अध्ययन के बल पर Tantia University, Sri Ganganagar से Ph.D (English) की उपाधि प्राप्त कर समाज और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।

अरुणा बिश्नोई की इस उपलब्धि से उनके परिवार, गुरुजन तथा पूरे बिश्नोई समाज में हर्ष की लहर है। समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अरुणा बिश्नोई ने अंग्रेजी भाषा में Ph.D (English) पूर्ण कर समाज को संदेश दिया शिक्षा ही सब कुछ है जीव का एक भाग है शिक्षा उसके बिना जीवन अधूरा है वर्तमान युग में। 

अरुणा बिश्नोई ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु महाराज जंभेश्वर जी के आशीर्वाद, माता-पिता के संस्कार और परिवारजनों के सहयोग को दिया है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्चे संकल्प से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

बिश्नोई समाज व बिश्नोई समाचार की ओर से अरुणा जी को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।

Post a Comment

और नया पुराने