बाड़मेर व फलोदी के दो बिश्नोई छात्र नेताओं ने दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में निभाई अहम भूमिका

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने तीन पदों पर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) को एक पद मिला है। 
नई दिल्ली बिश्नोई समाचार /बाड़मेर/फलोदी। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में इस बार ABVP ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत में मारवाड़ के दो छात्र नेताओं की भूमिका अहम रही — बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र से आने वाले रूगनाथ बिश्नोई व फलोदी जिले के खारा निवासी के घेंवर खारा बिश्नोई। दोनों युवा लंबे समय से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं और दिल्ली चुनाव में भी उनकी रणनीति निर्णायक साबित हुई।

रूगनाथ बिश्नोई का अनुभव बना सहारा
रूगनाथ बिश्नोई राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र नेता के रूप में लंबे समय तक सक्रिय रहे हैं। वे ABVP के प्रदेश सहमंत्री भी रह चुके हैं। इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उन्होंने पूरी कमान संभाली। खासतौर पर राजस्थान से जुड़े छात्र मतदाताओं पर फोकस किया और मारवाड़ क्षेत्र के विद्यार्थियों को जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई।


दिलचस्प बात यह रही कि NSUI की ओर से इस बार जोधपुर की छात्रा जोशलिन चौधरी अध्यक्ष पद की उम्मीदवार थीं। स्वाभाविक था कि मारवाड़ के छात्र NSUI की ओर झुकते, लेकिन रूगनाथ बिश्नोई व फलोदी खारा निवासी घेवर की रणनीति व जालौर जोधपुर जैसलमेर नागौर बीकानेर श्रीगंगानगर व हरियाणा से आने वाले बिश्नोई छात्रों ने खेल पलट दिया। नतीजतन, राजस्थान के वोट बैंक का बड़ा हिस्सा ABVP की तरफ गया और ABVP को 17,000 वोटों की बढ़त के साथ शानदार जीत मिली।

घेंवर खारा बिश्नोई भी रहे सक्रिय
फलोदी से जुड़े छात्र नेता घेंवर बिश्नोई भी लगातार दिल्ली व राजस्थान की छात्र राजनीति में सक्रिय हैं। इस चुनाव में उन्होंने संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं को लामबंद करने में रूगनाथ बिश्नोई का साथ दिया। ABVP से छात्रों को जोङने में घेवर बिश्नोई की महन्त राजस्थान में दिखती है 

अंदरुनी हलचल भी तेज

सूत्रों के अनुसार, इस चुनाव में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह रही कि NSUI के कुछ प्रमुख छात्र नेता भी रूगनाथ बिश्नोई की रणनीति से प्रभावित होकर ABVP के पक्ष में चले आए। इस अंदरुनी तोड़फोड़ का सीधा असर चुनाव परिणामों में देखा गया।

बताया जा रहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 1,000 से ज्यादा बिश्नोई छात्र वोटर हैं, जिनमें से लगभग 99 प्रतिशत वोट ABVP के पक्ष में गए। यह भी खबर है कि NSUI ने इस हार के बाद अपने ही दो बिश्नोई छात्र नेताओं रामनिवास बिश्नोई और दिनेश बिश्नोई को संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया है।

मारवाड़ का बढ़ता दबदबा

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में इस बार साफ दिखा कि मारवाड़ के छात्र नेता अब राष्ट्रीय स्तर की छात्र राजनीति में भी मजबूत पकड़ बनाने लगे हैं। रूगनाथ बिश्नोई और घेंवर खारा बिश्नोई की सक्रियता ने यह साबित कर दिया है कि राजस्थान से निकलने वाले युवा नेता अब दिल्ली की राजनीति में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने तीन पदों पर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) को एक पद मिला है। 
विजेता (ABVP): 
अध्यक्ष: आर्यन मान
सचिव: कुणाल चौधरी
संयुक्त सचिव: दीपिका झा 
विजेता (NSUI): 
उपाध्यक्ष: राहुल झांसला 
हारने वाले (मुख्य उम्मीदवार): 
अध्यक्ष पद पर: NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी, जिन्हें ABVP के आर्यन मान ने हराया।
उपाध्यक्ष पद पर: ABVP के गोविंद तंवर, जिन्हें NSUI के राहुल झांसला ने हराया। 

Post a Comment

और नया पुराने