नागौर जिले के बिश्नोई समाज से अपील एक वर्षीय समाज सुधार अभियान एक अक्टूबर से

राजस्थान बिश्नोई समाचार नागौर एक वर्षीय समाज सुधार अभियान का शुभारंभ एक अक्टूबर 2025 को नागौर जिला मुख्यालय से होगा। उस दिन दोपहर  सवा बारह बजे से बिश्नोई धर्मशाला नागौर के प्रांगण में एक विशाल जनसभा होगी। समाज के सन्त महापुरुष, राजनेता, धर्मनेता और समाजनेता बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

        इस अभियान को एक वर्ष तक पूरे बिश्नोई समाज में गांव-गांव चलाया जाएगा । अभियान के लिए एक सुन्दर धर्मरथ बनाया जा रहा है। वह धर्मरथ एक अक्टूबर  2025 को प्रातः मुक्तिधाम मुकाम मंदिर में धोक लगाकर प्रस्थान करेगा। रथ के साथ वाहन रैली होगी। वह रैली समराथल धोरे पर धोक लगाएगी। जन्मस्थली पीपासर में धोक लगाएगी! फिर रैली के रूप में ही नागौर पहुंचेगी। 

            बिश्नोई धर्मशाला नागौर में दिनभर का कार्यक्रम होगा। भोजन प्रसाद की व्यवस्था होगी। समाज सुधार विषय पर भाषण प्रवचन होंगे। इस समारोह में नागौर जिले के समस्त गांवों के गण मान्य लोग, स्त्री पुरुष बच्चे सभी भाग लेंगे। 2 अक्टूबर से गांवों में अभियान चलेगा। जिले में जहां जहां जाम्भोजी के मंदिर है उन सब मंदिरों पर कार्यक्रम होंगे । प्रातः काल जिस मंदिर पर कार्यक्रम की जनसभा होगी वहां पहले सबद‌वाणी का पाठ होगा, हवन होगा फिर प्रवचन, भाषण होगे। समाज सुधार में कुरीतियाँ- बुराइयाँ, नशा तथा दुर्गुण त्यागने वालों से संकल्प पत्र भरवा कर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। संकल्प पत्र की एक प्रति संकल्प कर्ता  को दी जाएगी। एक रजिस्टर में संबंधित गांव में दुर्गुण त्यागने के पारित प्रस्ताव लिखे जाएंगे। उस रजिस्टर में सबके हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। पांच पुस्तकों का एक सेट वितरण किया जाएगा। उन पांच पुस्तकों में जांभाणी संस्कार ज्ञान व समाज सुधार की विस्तृत पठनीय सामग्री वर्णित है। दिन में एक बजे से चार बजे तक आगे के गाँव में दूसरी जनसभा होगी शाम को तीसरे गाँव में जनसभा की जाएगी । इस प्रकार नागौर तथा डीडवाना जिलों के सभी बिश्नोई बाहुल्य गांवों में धर्मरथ की रैली जाएगी और समाज सुधार अभियान चलेगा। इन दोनों जिलों का कार्यक्रम निरन्तर चलेगा उसके बाद अन्य जिलों में जाएंगे। एक वर्ष में समस्त भारत के बिश्नोई गांवों में जांभोजी के मंदिरों पर सभाए करेंगे,अभियान चलाएंगे। उसके बाद आगामी जन्माष्टमी 4 सितम्बर 2026 को इस अभियान का समापन हीरक जयन्ती महासम्मेलन के रूप में पीपासर में किया जाएगा।
             - संयोजक संस्था -
श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था,राजस्थान
प्रधान कार्यालय-पीपासर, नागौर
संपर्क सूत्र- 
9214118849,
9829420431,
9414429276

नोट - कृपया नागौर व डीडवाना से अपने अपने क्षेत्र के जांभोजी के मंदिर का पूर्ण पता ,मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के मो.नं. मुझे 9214118849 पर भेजें

Post a Comment

और नया पुराने