दिल्ली बिश्नोई समाचार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पुत्र नेता कुलदीप बिश्नोई की बेटी सिया बिश्नोई ने विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर बिश्नोई समाज व परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सिया ने लंदन के इंस्टीट्यूटो मारोंगोनी से फैशन प्रमोशन, कम्युनिकेशन और डिजिटल मीडिया में मास्टर डिग्री हासिल की है।
सिया की इस उपलब्धि के दौरान उनके पिता कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई पूरे समय उनके साथ मौजूद रहे। कुलदीप बिश्नोई ने बेटी की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिया के ग्रेजुएशन का वीडियो शेयर किया और उसे आशीर्वाद दिया।
गौरतलब है कि सिया बिश्नोई ने वर्ष 2022 में अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क के न्यू स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया था। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2018 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की थी।
सिया की इस उपलब्धि से बिश्नोई परिवार और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। प्रदेशभर से उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिल रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें