पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम को कार्डियक अरेस्ट, अपोलो अस्पताल में भर्ती

दिल्ली बाड़मेर-जैसलमेर से पूर्व सांसद रहे कर्नल सोनाराम चौधरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। दिल्ली में उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सूत्रों के अनुसार, कर्नल सोनाराम दिल्ली में पूर्व हरियाणा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

क्लिक करे जाने वर्तमान स्थिति  उन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट 

डॉक्टर्स की टीम उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखे हुए है। फिलहाल उन्हें इमरजेंसी यूनिट में रखा गया है।

कर्नल सोनाराम बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र की राजनीति में एक प्रभावशाली नाम रहे हैं। वे लंबे समय तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएँ देने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए। 2014 में वे भाजपा के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद चुने गए थे।

प्रदेशभर से उनके समर्थक और शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

हम भी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कर्नल सोनाराम जल्द स्वस्थ होकर फिर से जनसेवा में सक्रिय हों। 🙏


Post a Comment

और नया पुराने