-पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई 16 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर बस को करेंगे रवाना-
हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार विनोद खिचड़ राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित मुक्ति धाम मुकाम के लिए अब हिसार से नियमित तौर पर हिसार से बस सेवा शुरू होगी।
यह जानकारी देेते हुए रोडवेज हिसार बसडिपो के पूर्वप्रधान रामसिंह जी गोदारा ने बताया कि 16 अगस्त को सुबह 9.15 बजे हिसार बस स्टैंड से सीधे मुक्ति धाम मुकाम के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई हरी झंडी दिखाकर हरियाणा रोडवेज की बस को रवाना करेंगे।
उन्होंने कहा कि गुरू जंभेश्वर भगवान की तपोभूमि मुक्ति धाम मुकाम बिश्नोई समाज सहित सभी 36 बिरादरी के लिए आस्था का केन्द्र है। आदमपुर, नलवा सहित हिसार जिले से नियमित तौर पर श्रद्धालु मुक्ति धाम मुकाम के लिए जाते हैं। स्थानीय निवासियों की मांग को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई के अनुरोध पर परिवहन विभाग ने यह बस सेवा शुरू की है। इसके लिए वे प्रदेश सरकार व हरियाणा परिवहन विभाग के अधिकारियों के आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें