स्वामी राजेन्द्रानंद महाराज थे उच्च कोटि के संत-कुलदीप बिश्नोई

कुलदीप बिश्नोई ने रेनुका बिश्नोई सहित हरिद्वार पहुंचकर की श्रद्धांजलि अर्पित-

उत्तराखंड बिश्नोई समाचार हरिद्वार, 18 अगस्त 2025 : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपनी धर्मपत्नी पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई के साथ आज हरिद्वार आश्रम में पहुंचकर स्वामी राजेन्द्रानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करके गौ ऋषि को नमन किया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि स्वामी जी का पूरा जीवन मानवता के कल्याण, गौ उत्थान व गुरू जंभेश्वर भगवान के आदर्शों के प्रचार-प्रसार में बीता। वे उच्च कोटि के संत थे। मात्र 8 वर्ष की अल्प आयु में ही अपना पारिवारिक जीवन त्यागकर उन्होंने समाजसेवा को चुना, जो दर्शाता है कि वे कितने आध्यात्मिक संत थे।


हमारे परिवार के प्रति उनका हमेशा अपार शुभ आशीर्वाद रहा। जब भी उनके भेंट होती थी जो गहरी आत्मिक शांति व ऊर्जा का अपार संचार होता था। सदैव ही उनका आशीर्वाद और उनकी शिक्षाएं हमें पे्ररित करती रहेंगी। राजेन्द्रानंद महाराज का हृदयघात से अचानक निधन की सूचना जैसे ही पता चला तो 36 बिरादरी में उनके अनुयायियों को गहरा धक्का लगा। हमारे लिए तो उनका यूं जाना निजी क्षति है। अक्सर सामाजिक कार्यों के लिए उनके साथ मंत्रणा होती थी। समाज के उत्थान और मजबूती के लिए वे हमेशा विशेष कारगर सलाह देते थे। भले ही वो हमारे बीच न रहे, परंतु उनको द्वारा किए गए पुण्य कार्यों के लिए वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने