बिश्नोई प्रीमियर लीग 2025" जयपुर में 10 अगस्त को आयोजित होगा


राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर। बिश्नोई छात्र संघ जयपुर द्वारा आयोजित "बिश्नोई प्रीमियर लीग 2025" का बहुप्रतीक्षित श्रृंखलाबद्ध वॉलीबॉल टूर्नामेंट इस बार 10 अगस्त 2025 को आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन जयपुर के C3 क्रिकेट ग्राउंड, नजदीक महिमा एलांजा, वंदेमातरम् मार्ग, मानसरोवर में संपन्न होगा। 

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 24 टीमें भाग लेंगी, जिनकी एंट्री पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर स्वीकार की जाएगी। विजेता टीम को ₹15,000 की नकद राशि और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को ₹7,500 व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। एंट्री फीस ₹1100/- निर्धारित की गई है।

📝 प्रमुख नियम व शर्तें:

सभी मैच डबल नॉकआउट फॉर्मेट में होंगे।

टीम के खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेल सकते हैं।

15-15 खिलाड़ियों की टीम सूची, जर्सी नंबर सहित, आयोजन से पूर्व आयोजकों को सौंपनी होगी।

खिलाड़ियों की उम्र सीमा 21 वर्ष निर्धारित है।

खिलाड़ियों को बिश्नोई समाज से संबंधित होना आवश्यक है।


📲 लोकेशन व संपर्क:

स्थान की लोकेशन के लिए पोस्टर में QR कोड स्कैन करें।
एंट्री के लिए PhonePe नंबर – 9929450792 पर भुगतान करें।

📞 आयोजन समिति से संपर्क करें:

रूगनाथ बिश्नोई – 9001644093

संजय जाणी – 8905710252

अशोक बिश्नोई – 9166589104

कल्पेश खिलेरी – 9929450792


🙏 आयोजक:

बिश्नोई यूथ, बिश्नोई समाज जयपुर द्वारा इस आयोजन को सामाजिक एकता, खेल भावना और समाजिक भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

📢 यदि आप भी समाज के युवा खिलाड़ियों को खेल के ज़रिये आगे बढ़ते देखना चाहते हैं, तो इस आयोजन का हिस्सा अवश्य बनें।

Post a Comment

और नया पुराने