Women Premier League 2025" का जयपुर में आयोजन, राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई ने क्रिकेट खेलकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

"Women Premier League 2025" का जयपुर में आयोजन, राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई ने क्रिकेट खेलकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य भी रहे मौजूद

राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर, 4 जुलाई राजधानी जयपुर में वीरांगना वेलफेयर संस्था द्वारा आयोजित "Women Premier League 2025" का आयोजन खेल और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बनकर सामने आया। इस आयोजन में राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री श्री के.के. बिश्नोई ने भाग लेकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

विशेष बात यह रही कि मंत्री श्री बिश्नोई ने पारंपरिक परिधान में स्वयं बैट थामकर मैदान में बल्लेबाज़ी की और सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। आयोजन स्थल पर मौजूद सैकड़ों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस क्षण का स्वागत किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री बिश्नोई ने कहा:

 “यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, खेलों में भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज की महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और ऐसे मंच उसे और अधिक मजबूती प्रदान करते हैं।”



उन्होंने वीरांगना वेलफेयर संस्था को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस सुअवसर पर हवामहल विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और महिला खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में जयपुर की अनेक महिला खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेंट किए गए।

Post a Comment

और नया पुराने