सांचोर में बारिश से हालात बिगड़े, सुखराम बिश्नोई ने पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा – नगरपरिषद आयुक्त को मौके पर बुलवाकर कराया समाधान
राजस्थान बिश्नोई समाचार सांचोर (जालौर)। शहर में गुरुवार व शुक्रवार सुबह से सांचौर के आस पास हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, विशेषकर कच्ची बस्तियों में पानी भरने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी बीच पूर्व विधायक सुखराम बिश्नोई ने जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाते हुए बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचकर हालात का स्वयं जायजा लिया।
बारिश के बीच नंगे पांव खड़े होकर जनता की समस्या को समझते हुए बिश्नोई ने नगर परिषद के अधिकारी को तुरंत बुलवाया और सीटी सेंटर के आगे स्थित पुराने बंद पड़े नाले को तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए, जिससे पानी की निकासी हो सके। उनके प्रयासों से क्षेत्र के व्यापारियों व बस्तीवासियों को काफी राहत मिली।
इस दौरान स्थानीय निवासी, व्यापारी, समाजसेवी व युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बिश्नोई ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी और आमजन से भी अपील की कि मौसम विभाग द्वारा आगे भी बारिश की संभावना जताई गई है, ऐसे में सभी को सतर्क रहना चाहिए।
पूर्व विधायक ने कहा,
“किसी भी आपदा की स्थिति में घबराने की बजाय प्रशासन को तुरंत सूचित करें। यदि किसी कारणवश प्रशासन तक आपकी बात नहीं पहुंच पा रही है या अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, तो आप मुझसे सीधे संपर्क करें। जनसेवा ही मेरा कर्तव्य है और मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं।”
पूर्व विधायक सुखराम बिश्नोई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा युवा नेता सचिन पायलट का करीबी माने जाते है। बिश्नोई का यह सक्रिय और जमीनी स्तर पर नजर आने वाला प्रयास आमजन के बीच सराहना का विषय बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें