बर्लिन यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेस में StuPa चुनाव सम्पन्न, गौरव बिश्नोई बने छात्र प्रतिनिधि



दिल्ली बिश्नोई समाचार बर्लिन, 27 जून 2025 — बर्लिन यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेस (HTW Berlin) में इस वर्ष के StuPa (स्टूडेंट पार्लियामेंट) चुनाव 25 और 26 जून को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। कुल 2,280 छात्रों ने मतदान में हिस्सा लिया, जिनमें से 2,260 वोट वैध पाए गए।

चुनाव के परिणामस्वरूप कुल 21 छात्र प्रतिनिधि चुने गए। इनमें गौरव बिश्नोई ने 891 मत प्राप्त कर सबसे अधिक वोट हासिल किए और StuPa में निर्वाचित होकर छात्र प्रतिनिधि बने। गौरव की यह जीत उनके छात्र समुदाय में लोकप्रियता और विश्वास को दर्शाती है।

StuPa, यानी स्टूडेंट पार्लियामेंट, विश्वविद्यालय के छात्र हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है, जो नीतिगत मामलों में छात्र आवाज़ को सुनिश्चित करती है। गौरव बिश्नोई की जीत से भारतीय छात्र समुदाय में भी उत्साह देखा गया।

Post a Comment

और नया पुराने