राज्य मंत्री श्री के.के. बिश्नोई ने लोहावट में विधायक श्री पब्बाराम बिश्नोई से की शिष्टाचार भेंट

राजस्थान बिश्नोई समाचार, जोधपुर – लोहावट, 30 जून 2025 राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री श्री के.के. बिश्नोई आज लोहावट पहुंचे, जहाँ उन्होंने फलौदी विधायक श्री पब्बाराम जी बिश्नोई से उनके निवास स्थान जंभेश्वर नगर में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने विधायक की कुशलक्षेम जानी और आत्मीय वातावरण में विचार-विमर्श किया।

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व विधायक श्री पब्बाराम जी बिश्नोई के पैर में मोच आ गई थी, जिसके कारण चिकित्सकों ने उन्हें विश्राम की सलाह दी है। इसी कारणवश वे इन दिनों अपने पैतृक निवास जंभेश्वर नगर, लोहावट में विश्राम कर रहे हैं।

इस आत्मीय मुलाकात के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच क्षेत्रीय विकास, अधोसंरचना, शिक्षा, जल संरक्षण तथा जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने स्थानीय समस्याओं के शीघ्र समाधान और विकास कार्यों में समन्वय के महत्व को रेखांकित किया।

यह मुलाकात जनप्रतिनिधियों के आपसी सहयोग एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने