राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर/नागौर जिले के रेन–मेड़ता क्षेत्र की मूल निवासी और वर्तमान में जोधपुर जिले के लांबा गांव की बहू कविता बिश्नोई ने राजस्थान नगरीय निकाय सेवा परीक्षा 2025 में अधिशासी अधिकारी (Executive Officer) पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने इस परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 55वीं रैंक प्राप्त की है।
कविता बिश्नोई पूर्व में एक अंग्रेजी विषय की शिक्षिका के रूप में कार्यरत रही हैं। लेकिन उन्होंने अपने परिश्रम और दृढ़ संकल्प से प्रशासनिक सेवाओं में कदम रखते हुए एक नई ऊँचाई को छू लिया है। उनकी प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की यात्रा रेन-मेड़ता में ही पूरी हुई।
कविता के पिता श्री हनुमान राम जी बिश्नोई एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं और उनका परिवार लंबे समय से शिक्षा और सामाजिक सेवा में सक्रिय रहा है। कविता का ससुराल जोधपुर जिले के लांबा गांव में रामरख जी जाखड़ के यहाँ है।
उनके पति राधे कृष्ण जाखड़ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और Accenture कंपनी में कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने Dassault System (राफेल विमान निर्माता कंपनी) तथा ऑर्डनेंस फैक्ट्री नागपुर (सेना के हथियार निर्माण संस्थान) में भी सेवाएं दी हैं।
परिवार में शिक्षा और प्रशासनिक सेवा का गहरा प्रभाव है। कविता की भाभी एक RAS अधिकारी हैं और वर्तमान में जिला परिवहन अधिकारी (DTO) के रूप में कार्यरत हैं। वहीं उनके भतीजा–भतीजी MBBS की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
कविता की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। रेन-मेड़ता व लांबा गांव में परिजनों और शुभचिंतकों ने मिठाइयाँ बांटकर एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं।
एक टिप्पणी भेजें