उत्तर प्रदेश बिश्नोई समाचार मुरादाबाद। बिश्नोई समाज की गौरवशाली परंपरा और पर्यावरण सरंक्षण की प्रेरणा स्त्रोत मां अमृता देवी के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से "मां अमृता देवी प्रेरणा परिवर्तन न्यास" का गठन किया गया है। यह न्यास न केवल सामाजिक चेतना का प्रतीक होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए भी कार्य करेगा।
न्यास के गठन की घोषणा के दौरान ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अतुल बिश्नोई को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ डॉ. रविंद्र कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राहुल विश्नोई जाखड़ को उपाध्यक्ष और योगाचार्य महेंद्र सिंह बिश्नोई को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके अलावा कार्यकारिणी में कई युवा और सक्रिय सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें डॉ. विवेक बिश्नोई, प्रियांशुभ बिश्नोई, सौरभ बिश्नोई, महक बिश्नोई, संदीप बिश्नोई और अभिषेक बिश्नोई जैसे नाम शामिल हैं।
🌿 न्यास के प्रमुख उद्देश्य:
1. पर्यावरण संरक्षण: वृक्षारोपण, जल संरक्षण और वन्यजीवों की रक्षा के लिए जन-जागरूकता अभियान।
2. सांस्कृतिक पुनर्जागरण: मां अमृता देवी के बलिदान को केंद्र में रखकर बिश्नोई समाज की परंपराओं और मूल्यों को आगे बढ़ाना।
3. शैक्षिक व सामाजिक कार्य: जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता, नशा मुक्ति, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन।
4. युवा नेतृत्व विकास: समाज के युवाओं को नेतृत्व की दिशा में प्रेरित करना और उन्हें सामाजिक कार्यों से जोड़ना।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज जरूरत है कि हम मां अमृता देवी जैसे चरित्रों को नई पीढ़ी के सामने उदाहरण बनाकर रखें, ताकि समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना मजबूत हो।
📌 अध्यक्ष डॉ. अतुल बिश्नोई ने कहा:
> "यह न्यास केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – जो समाज को जोड़ने, सहेजने और संवेदनशील बनाने का कार्य करेगा। हम हर जिले में पर्यावरण और सामाजिक सुधार से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे।"
एक टिप्पणी भेजें