श्रीराम ढाका कामधेनु सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने


कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन में महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज ने दिया नियुक्ति पत्र

राजस्थान बिश्नोई समाचार नागौर विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर में कामधेनु सेना का राष्ट्रीय स्तरीय अधिवेशन व त्रिशुल दीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की नियुक्ति दी गई धोरीमन्ना निवासी पत्रकार श्रीराम ढाका को कामधेनु सेना का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनाया गया।


कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सेन ने बताया कि गौमाता राष्ट्र माता, गौ रक्षार्थ, गौ सेवार्थ, हिंदुत्व, राष्ट्र हितार्थ, धार्मिक एवं जन हितार्थ मुद्दों पर कार्य कर रहे कामधेनु सेना के गौसेनिक श्रीराम ढाका को कामधेनु सेना के बाड़मेर जिला अध्यक्ष से पदोन्नत कर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया कामधेनु सेना के संस्थापक महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।

इस दौरान श्रीराम ढाका ने बताया कि कामधेनु सेना के उद्देश्यो के अनुसार समर्पित भाव से गौ सेवार्थ एवं गौ हितार्थ कार्य करूंगा

Post a Comment

और नया पुराने