पर्यावरण बचाओ मुहिम में ‘कोशिश टीम’ का शानदार आयोजन, संभल SP श्री कृष्ण कुमार बिश्नोई ने की सराहना

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर पर्यावरण की रक्षा और प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में ‘कोशिश पर्यावरण सेवक टीम - माळाणी’ द्वारा एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनता को वृक्षों की रक्षा और प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने हाथों में प्रेरक संदेशों वाले पोस्टर लेकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कुछ संदेश इस प्रकार थे:

"आने वाली पीढ़ी है प्यारी, तो धरती को बचाना है जिम्मेदारी"

"एक पेड़ माँ के नाम"

"वृक्षों को रखिए सुरक्षित: हम वृक्ष की रक्षा करेंगे तो वृक्ष सृष्टि की रक्षा करेंगे"

"प्लास्टिक हत्यारा है - इसे ना कहो"


कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि संभल के पुलिस अधीक्षक श्रीमान कृष्ण कुमार बिश्नोई ने स्वयं कार्यक्रम में पहुंचकर टीम का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा:

> “पर्यावरण रक्षा केवल सरकार की नहीं, हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। ‘कोशिश टीम’ का यह प्रयास अनुकरणीय है, जो समाज में हरित क्रांति ला सकता है।”



कोशिश टीम के संयोजक और सदस्य लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और प्लास्टिक विरोधी अभियानों में सक्रिय हैं। यह आयोजन एक और मील का पत्थर साबित हुआ।

कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण किया गया और ग्रामीणों को ‘हर घर एक पेड़’ का संकल्प दिलाया गया।

Post a Comment

और नया पुराने