नई दिल्ली बिश्नोई समाचार बिश्नोई समाज के वरिष्ठ जनों का एक प्रतिनिधिमंडल आज भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मिला। इस शिष्टाचार भेंट में समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई और गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
बैठक के प्रमुख मुद्दे:
1. ओबीसी आरक्षण में शामिल करने की माँग
प्रतिनिधिमंडल ने बिश्नोई समाज को केन्द्र सरकार की ओबीसी सूची में शामिल करने की प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति से गृह मंत्री को अवगत कराया और जल्द से जल्द कार्यवाही का अनुरोध किया।
2. जोधपुर एयरपोर्ट का नामकरण
प्रतिनिधियों ने जोधपुर एयरपोर्ट का नाम विश्व की एकमात्र वृक्षरक्षा में बलिदान देने वाली शहीद माँ अमृता देवी बिश्नोई के नाम पर रखने की पुरज़ोर माँग रखी।
3. सोलर प्रोजेक्ट्स और खेजड़ी संरक्षण
सौर ऊर्जा परियोजनाओं के चलते खेजड़ी पेड़ों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने इस पर रोक लगाने की माँग की। इस पर श्री अमित शाह ने आश्वासन दिया कि “सोलर परियोजनाएं जारी रहेंगी, लेकिन खेजड़ी वृक्षों की रक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाएगा। आप मुझ पर विश्वास रखिए।”
4. खेजड़ली को विश्व धरोहर बनाने की माँग
ऐतिहासिक खेजड़ली आंदोलन के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे यूनेस्को विश्व धरोहर घोषित करने की माँग भी रखी गई।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोग:
स्वामी राजेंद्रनंद जी (महंत, हरिद्वार), विधायक पब्बाराम जी (फलोदी), पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक दुडाराम जी, भव्य बिश्नोई, हीरालाल जी, रेणुका जी, मलखान जी, सुभाष देहदु, रामसरूप मांझू, पपूराम डारा, गंगा विषण भादु, राम छोटू भादु, गायत्री बिश्नोई, बलदेव खोखर, ओपी धायल, शिवराज जाखड़ और अनूप खोखर सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल थे।
गृह मंत्री श्री अमित शाह ने समाज के योगदान की सराहना करते हुए हर मुद्दे पर सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया। इस मुलाकात को समाज के भविष्य और संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें