धोरीमन्ना में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की कार्यशाला आयोजित, वन मित्रों को वितरित की गईं किट

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना (बाड़मेर) वन विभाग के तत्वावधान में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत शनिवार को धोरीमन्ना में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई ने की। उन्होंने कहा कि “जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गया है और इसके लिए जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है।”

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को जल स्रोतों की स्वच्छता, वर्षा जल संग्रहण एवं संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और सभी से इन कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।

इस अवसर पर वन मित्र भंवरलाल भादू ने जानकारी दी कि अभियान के तहत आगामी दिनों में पूरे धोरीमन्ना क्षेत्र में गांव-गांव जाकर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, वर्षा जल संचयन पर कार्यशालाएं एवं जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान चयनित वन मित्रों को विभाग की ओर से आवश्यक सामग्री से युक्त किट वितरित की गई, जिसमें हैवरशेक, ट्रैक सूट, पावर जूते, टॉर्च, पानी की बोतल, मेडिकल किट, टी-शर्ट आदि शामिल थे।

इस मौके पर रेंजर श्रीराम विश्नोई, वनपाल तेजाराम, अमृतलाल, ओमप्रकाश, वनरक्षक नरेश कुमार, रामजीवन, देवाराम, बाबूराम, बांकाराम, वनपाल विमला, सरस्वती, तीजो देवी, धोली देवी, वनरक्षक विमला विश्नोई, वन मित्र नारायणाराम नामा, बुधराम विश्नोई, सागरमल फौजी, बुधराम कातरला, भंवरलाल भादू सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने