बिश्नोई समाचार पारता (फतेहाबाद), 10 जून 2025:
जाम्भाणी साहित्य अकादमी एवं श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर, पारता (फतेहाबाद) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय जाम्भाणी संस्कार शिविर का आज समापन सत्र संपन्न हुआ। यह शिविर दिनांक 6 जून से 10 जून 2025 तक चला, जिसमें क्षेत्र भर से सैकड़ों बालक-बालिकाओं एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नौनिहालों एवं उनके अभिभावकों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें जाम्भाणी संस्कृति, सदाचार एवं नैतिक मूल्यों के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर समाज के भविष्य को संस्कारित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
शिविर के दौरान बच्चों को जाम्भाणी परंपरा, योग, प्रार्थना, नैतिक शिक्षा एवं व्यवहारिक जीवन मूल्यों की शिक्षा दी गई। शिविर में प्रशिक्षकों एवं आयोजकों की टीम ने अत्यंत लगन एवं समर्पण से कार्य किया।
समापन सत्र में उपस्थित जनसमुदाय ने आयोजकों का आभार प्रकट किया और आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ एक सशक्त, संस्कारी और चरित्रवान समाज की स्थापना में योगदान दे सकें
एक टिप्पणी भेजें