चौहटन (बाड़मेर), बिश्नोई समाचार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 2025 की दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में गलती के बाद चौहटन की छात्रा पूजा विश्नोई को आखिरकार न्याय मिला। राबाउमावि चौहटन की छात्रा पूजा विश्नोई, जिसने सभी विषयों की परीक्षा दी थी, उसे सामाजिक विज्ञान विषय में अनुपस्थित दर्शा दिया गया था।
इस गलती को लेकर बिश्नोई समाचार समेत कई मीडिया माध्यमों ने लगातार मुद्दा उठाया। परिणामस्वरूप, राजस्थान बोर्ड ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए छात्रा का सुधारा हुआ मार्कशीट जारी किया है, जिसमें सामाजिक विज्ञान विषय में 38 अंक दर्ज किए गए हैं।
अब पूजा विश्नोई का कुल स्कोर 286 अंक है और उसे 47.67% अंकों के साथ सेकंड डिवीजन में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
मुख्य बिंदु:
पूजा विश्नोई ने सभी पेपर दिए थे, फिर भी एक विषय में अनुपस्थित दिखाया गया।
मीडिया और परिजनों के प्रयास से मामला बोर्ड तक पहुंचा।
बोर्ड ने गलती सुधारते हुए नया रिज़ल्ट जारी किया।
अब छात्रा को मिला न्याय और भविष्य की पढ़ाई का रास्ता साफ हुआ।
छात्रा पूजा और उसके परिवार ने बोर्ड और मीडिया का आभार प्रकट किया है और बताया कि यदि यह गलती नहीं सुधरती, तो छात्रा का पूरा साल खराब हो सकता था।
एक टिप्पणी भेजें