राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर गणपत जांगु धोरीमन्ना निकटवर्ती जम्भेश्वर मंदिर चिमड़ावास मे शरद पूर्णिमा के अवसर पर संत अमरदासजी महाराज व स्वरुपानंन्दजी महाराज के सानिध्य में खीर महोत्सव आयोजित किया जाएगा जंभेश्वर सेवा समिति चिमड़ावास के अध्यक्ष गंगाराम ईशरवाल व ग्राम प्रधान धोलाराम बांगड़वा बताया कि खीर महोत्सव के तहत 15 अक्टूबर की रात्रि जागरण का आयोजन होगा इस दौरान गायक सोमराज बीकानेर के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी शाम को खीर बनाकर पूर्णमासी की रात को चंद्रमा की रोशनी में रखी जाएगी इस रात को चंद्रमा की किरणों से अमृत तत्व बरसता है और चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओ के साथ पृथ्वी पर शीतलता पोषक शक्ति एवं शांति रूपी अमृत वर्षा करता है चंद्रमा की इस रोशनी में जो खीर तैयार होगी उसे रात्रि में प्रसाद के रूप में श्रृद्धालुओ मे वितरित किया जायेगा व प्रातः हवन एव पाहल एवं मेला का आयोजन होगा जिसमें बिश्नोई समाज के संत समाज धर्म प्रेमियों भाग लेंगे।
एक टिप्पणी भेजें