धुम धाम से निकाला जम्भेश्वर फुलडोल

फुलडोल महोत्सव कि झलक                फोटो विष्णु बिश्नोई 
राजस्थान बिश्नोई समाचार विष्णु बिश्नोई चौहान भीलवाड़ा उपनगर पुर मे बिश्नोई जागृति मंच के तत्वाधान मे हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी फुलडोल महोत्सव बडे धूम धाम से मनाया गया । सायं 7 बजे श्री गुरु जम्भेशवर मंदिर पुर से रवाना हुआ उसके बाद बडी हताई मे कुछ समय ढहर कर समाज के सभी बडे बडे व्यक्तियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अखिल मेवाड़ बिश्नोई सामुहिक विवाह सम्मेलन के स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिवादन किया उसके बाद यात्रा मधुर संगितो के साथ हताई से प्रेम नगर,सदर बाजार,बडे  मंदिर,चारभुजा नाथ मंदिर,मंडी के बालाजी,बजरंगपुरा होते हुए वापस गुरु जम्भेश्वर मंदिर पहुची वहा सबको प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बिशनोई जागृति मंच के अध्यक्ष भेरु लाल जी बागेला,उपाध्यक्ष गणेश जी चौहान,सचिव रोहित जी  देवडा एवंसमस्त बिश्नोई जागृति मंच के कार्यकर्ताओं के साथ बिश्नोई टाईगर फोर्स,बिशनोई महिला मंडल,कृष्ण नवयुवक मंडल,फ्रेंडस कल्ब,पंचमुखी बालाजी संस्थान के सभी कार्यकर्ता एवं सेकडो लोगों मोजुद थे।

Post a Comment

और नया पुराने