बिश्नोई समाज के पर्यावरण प्रेमीयों ने वन्य जीव अनबोल प्राणी हिरण की जान बचाई

राजस्थान बिश्नोई समाचार रूगनाथ ऐचरा जोधपुर लौहावट आज सुबह छ: बजे अशोक भादू लोहावट अपने घर पर स्नान की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक हिरण चिल्लाने की आवाज आयी तो वन्य जीव प्रेमी श्री अशोक भादू व ओमप्रकाश भादू दोनों दौड़ाकर गये तो आगे दो कुत्तो द्वारा हिरण को दबोच कर मार रहे थे। वन्य जीव प्रेमीयों ने बडी मशक्त से जख्मी हिरण को कुत्तो से छुडवाया।
घायल हिरण को अपने घर पर लाये ओर प्राथमिक उपचार किया ओर हिरण के स्वास्थ्य में सुधार होने पर अपने नजदीकी वन्य जीव सुरक्षा चौकी लोहावट में हिरण को सुपुर्द कर दिया। धन्य है, ऐसे युवा साथियों को जो वन्य जीवों के प्रति निष्ठावान से प्रेम भाव ओर देख भाल करते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने