भीलवाङा मे गुरु जम्भेश्वर भगवान का फूलडोल महोत्सव कल

राजस्थान बिश्नोई समाचार विष्णु चौहान भीलवाड़ा के उपनगर पुर मे बिशनोई जागृति मंच के तत्वाधान हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी बुधवार 12 अक्टूबर को श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान का फुलडोल का आयोजन किया जायेगा। जो की सायं 6 बजे श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर पुर से रवाना होकर सभी मुख्य मार्गो से होते बडे मंदिर,मंडी के बालाजी से वापस मंदिर पहुंचेगे। इस अवसर पर महोत्सव मे गुरु जाम्भोजी के भजनो का आणंद लेने सैकडो संख्या मे पुर एवं दुर दराज से भक्तगण पहुचेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने